कलारचना

अक्षय को ‘चक्कर’ क्यों आया?

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: अक्षय खन्ना ने दुनिया से गरीबी तथा असमानता मिटाने के कैंपेन ‘The #dizzygoals challenge’ को ज्वाइन कर लिया है. उल्लेखनीय है कि 25 सितंबर को दुनिया के नेता यूएन में एकत्र हो रहें हैं. उसके पहले असमानता, गरीबी मिटाने तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के मुद्दे को प्रचारित करने तथा यूएन के एजेंडे में शामिल करवाने के लिये ‘The #dizzygoals challenge’ कैंपेन दुनिया भर में चलाया जा रहा है. अक्षय खन्ना ने इन मुद्दों को प्रचारित करने के लिये इस चुनौती को स्वीकार किया तथा चक्कर खाकर गिर पड़े.

इस कैंपेन की शुरुआत ‘द ग्लोबव गोल्स’ ने की है जिसके बाद कई सेलीब्रिटीज ने इस चुनौती को स्वीकार किया है. भारत में अक्षय खन्ना ने इसमें भाग लेने वाले पहले बॉलीवुड स्टार बन गयें हैं.

इस चुनौती में एक गेंद को बीच में रखकर उसके चारो ओर गोल दौड़ लगानी पड़ती है. दौड़ तब तक लगानी पड़ती है जब तक कि चक्कर न आ जाये. चक्कर आ जाने के बाद गोल करना पड़ता है.

अक्षय खन्ना ने फिल्म हाउसफुल-3 के सेट पर इसे स्वीकार किया और चक्कर खाकर गिर पड़े.

Dizzy Goals Challenge On Housefull 3 sets!

error: Content is protected !!