छत्तीसगढ़

योग से मार्केटिंग गलत: जोगी

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने योग के नाम पर अपने नाम का मार्केटिंग करने को गलत बताया है. मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने बुधवार को कहा कि योग शरीर को स्वस्थ रखने की प्रक्रिया है और योग दिवस मनाना जनता में योग के प्रति जागरूकता तक सीमित रखना उपयुक्त है, लेकिन भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योग दिवस की आड़ में अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए दिखावा कर रहे हैं.

जोगी ने कहा, “योग आदिकाल से देश में प्रचलित है, जिसे योग-दिवस का रूप देकर भाजपा सरकार स्वार्थ सिद्धि का असफल प्रयास कर रही है. यह देश की जनता के गले नहीं उतर रहा है. योग सही है, परन्तु योग की दुकानदारी जो भाजपा करने जा रही है वह गलत है.”

जोगी ने कहा कि योग को ऐच्छिक रखा जाये थोपा न जाए.

error: Content is protected !!