मनमानी कीमत वसूलने पर विमानन कंपनियों को लताड़
नई दिल्ली. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विमानन कंपनियों को ज्यादा से ज्यादा सीटें विशिष्ट श्रेणी में रखकर मनचाही कीमत वसूलने के लिए कड़ी लताड़ लगाई है. मंत्रालय ने विमानन कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे एक हफ्ते के अंदर ऐसी सीटों की संख्या सीमित करें जिन पर प्रीमियम कीमतें वसूली जा रही हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विमानन कंपनियों को विशिष्ट सुविधाओं के लिए अतिरिक्त शुल्क लेने की सुविधा दी थी. इसके बाद से कंपनियों ने बुजुर्ग यात्रियों के लिए टॉयलेट के नज़दीक सीटों के लिए, खिड़की के पास की सीटों के लिए, मनपसंद सीटों के लिए अतिरिक्त कीमतें वसूलना शुरु किया है.
इन कीमतों और सीटों के निर्धारण का जिम्मा एयरलाइनों पर ही छोड़ दिया गया था. अब नागरिक विमानन सचिव के.एन.श्रीवास्तव ने विमानन कंपनियों को सरकार द्वारा दी गई सुविधा का बेजा इस्तेमाल न करने की सलाह दी है और कहा है कि वे किरायों के मामलों में अधिक से अधिक पारदर्शिता बरतें.