ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ विशेषताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ देश के 5 सर्वाधिक प्रदूषित राज्यों में, देखें अपने ज़िले का हाल

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ देश के उन पांच राज्यों में शामिल है, जहां वायु प्रदूषण सर्वाधिक है. छत्तीसगढ़ में दुर्ग सर्वाधिक प्रदूषित ज़िला है. राज्य के कई ज़िलों में वायु प्रदूषण ख़तरनाक स्तर पर है.

शिकागो विश्वविद्यालय (ईपीआईसी) में ऊर्जा नीति संस्थान के शोधकर्ताओं द्वारा बुधवार को एयर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स AQLI 2024 शीर्षक से जारी अध्ययन रिपोर्ट में यह स्थिति सामने आई है.

एयर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स 2024 के अनुसार दुनिया के 252 देशों में भारत वायु प्रदूषण के मामले में दूसरे नंबर पर है.

बांग्लादेश इस मामले में पहले नंबर पर है.

भारत में सर्वाधिक वायु प्रदूषित राज्यों में क्रमशः दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और छत्तीसगढ़ शामिल हैं.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वायु प्रदूषण के कारण दुनिया भर में लोगों की औसत आयु दो साल कम हो गई है.

भारत के कई राज्यों में तो औसत आयु 2.9 साल तक कम हो गई है.

छत्तीसगढ़ के इन ज़िलों में पीएम 2.5

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग ज़िलों में पीएम 2.5 यानी 2.5 माइक्रोमीटर या उससे कम व्यास वाले कण, ख़तरनाक स्तर पर हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक की तुलना में पीएम 2.5, 10 गुणा से भी अधिक है.

रिपोर्ट के अनुसार दुर्ग में पीएम 2.5 की हालत सर्वाधिक ख़राब है. यहां औसत PM2.5 सांद्रता, 63.52 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर (μg/m3) है.

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग ज़िलों का हाल

ज़िलापीएम 2.5
दुर्ग63.52
रायपुर63.45
बेमेतरा61.44
बलौदा बाजार56.13
मुंगेली54.54
जांजगीर चांपा51.87
कबीरधाम50.91
राजनांदगांव50.80
बिलासपुर50.46
धमतरी50.44
बालोद49.92
महासमुंद49.58
रायगढ़42.16
कोरबा41.59
गरियाबंद38.56
कांकेर38.27
सूरजपुर34.63
बलरामपुर33.56
कोरिया33.03
सरगुजा32.84
नारायणपुर31.14
कोंडागांव31.10
जशपुर31.02
बस्तर28.52
दंतेवाड़ा23.84
बीजापुर23.74
सुकमा23.27
error: Content is protected !!