आगरा में एयरफोर्स का विमान क्रैश
आगरा| डेस्कः उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को वायु सेना का मिग-29 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. विमान के खेत में गिरते ही उसमें आग लग गई. इसके बाद विस्फोट भी हुआ. पायलट सहित तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. विमान ग्वालियर से उड़ान भरी थी और नियमित अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था.
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद पायलट और उसके साथी दो किलोमीटर दूर मिले हैं. पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को कागारौल के सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिराया है. यदि आबादी वाले हिस्से में विमान क्रैश होता तो बड़ी क्षति हो सकती थी.
दोनों पायलट आग लगने से कुछ देर पहले ही पैराशूट की मदद से विमान से कूदकर बाहर निकल गए थे.
ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही पहले फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. इसके बाद एयरफोर्स के अधिकार, डीएम और पुलिस मौके पर पहुंची.
फिलहाल यह हादसा कैसे हुआ, इसको लेकर तकनीकी खामियां बताई जा रही है.
कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश
मिग-29 विमान क्रैश पर भारतीय वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है.
कहा गया है कि सोमवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के बाद आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए वायुसेना ने जांच के आदेश दिए हैं.
*तस्वीर प्रतीकात्मक