बाज़ार

एयर एशिया को मिला पहला विमान

चेन्नई | एजेंसी: निजी क्षेत्र की विमानन सेवा प्रदाता कंपनी एयरएशिया इंडिया का पहला विमान, एयरबस ए320 यहां घरेलू हवाईअड्डे पर शनिवार को उतरा. यह जानकारी कंपनी ने दी है.

180 सीटों इकॉनॉमी सीटों वाला विमान टौलौस में स्थित एयरबस कारखाने से सुबह 9.25 बजे यहां उतरा, और उतरने के बाद विमान को पानी की बौछार से सलामी दी गई.

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिट्ट चांडिल्य ने एक बयान में कहा, “हमारे पहले ए-320 के आगमन से हम सस्ती श्रेणी की हवाई सेवा में एक नया कीर्तिमान बनाने के अपने सपने को पूरा करने के एक कदम करीब हो गए हैं. एयरएशिया इंडिया के प्रवेश से भारतीय विमानन उद्योग जल्द ही एक आमूलचूल परिवर्तन का दीदार करेगा.”

इस विमानन कंपनी को व्यावसायिक सचालन शुरू करने के लिए अंतिम मंजूरी मिलने का इंतजार है. यह एयरएशिया, टाटा संस लिमिटेड और टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस प्राइवेट लिमिटेड के अरुण भाटिया के बीच एक संयुक्त उपक्रम है.

error: Content is protected !!