AIB का पुणे दौरा स्थगित
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: एआईबी को अपने पिछला शो इतना भारी पड़ा है कि उसने पुणे में होने वाले शो को स्थगित कर दिया है. शो के पैसे भी लौटा दिये जायेंगे. उल्लेखनीय है कि अभद्र टिप्पणी करने के कारण बॉलीवुड के कई कलाकार कानून के पचड़ों में उलझ गये हैं. हास्य कलाकारों के समूह एआईबी ने पिछले दिनों अपनी अभद्र वीडियो पर मचे बवाल को देखते हुए पुणे में होने वाला अपना आगामी लाइव शो रद्द कर दिया है. एआईबी ने शनिवार को होने वाले लाइव शो के रद्द होने की घोषणा फेसबुक पर की.
समूह ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, “सभी को हाय. अफसोस है कि एआईबी हमारे स्टेज फोर्टी-टू लाइव टूर के सारे शो रद्द कर रहा है, जो सात मार्च से पुणे में होने वाले थे.”
पोस्ट में लिखा आगे दौरा रद्द करने की वजह के बारे में बताया गया है. इसमें कहा गया है, “क्योंकि हमारा पिछला डेढ़ महीना उस चीज से निपटने में बीता है, जो आप जानते ही हैं..इसके लिए खेद है, लेकिन हम जल्द वापस आएंगे.”
हास्य समूह ने यह भी कहा कि शो के टिकट के पैसे अगले सात दिनों में वापस कर दिए जाएंगे.
लिखा गया, “हमारा यकीन कीजिये हमारे लिए यह निर्णय लेना आसान नहीं था. हां, आपने स्टेज 42 के लिए जो टिकट खरीदे हैं, उनके पैसे अगले सात दिनों में वापस कर दिए जाएंगे.”