राष्ट्र

फिर तेलांगना मुद्दे पर बैठक

नई दिल्ली । एजेंसी : अलग तेलांगना राज्य बनाने के मुद्दे को लेकर कल यूपीए समन्वय समिति तथा कांग्रेस की बैठक होने वाली है. सूत्रो के अनुसार इस बात की पूरी संभावना है कि यूपीए अपनी बैठक में अलग तेलांगना राज्य के लिये मोहर लगा दे.

कल शाम को चार बजे यूपीए की बैठक है. उसके पश्चात् शाम साढ़े पांच बजे कांग्रेस की बैठक रखी गई है. खबर यह भी है कि आंध्र के कई कांग्रेसियों ने अलग राज्य बनाने का विरोध किया है. पिछले शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मुद्दे पर बैठक कर अपनी सहमति जता दी थी.

बताया जा रहा है कि राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार के प्रमुख सीएम किरण कुमार रेड्डी ने कहा है कि वह राज्य के बारे में लिए गए इस फैसले का समर्थन नहीं कर सकते क्योंकि इससे राज्य के दोनों हिस्सों में राजनैतिक तनाव व्याप्त हो जाएगा.

इससे पहले की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि आंध्रप्रदेश तथा तेलांगना दो अलग-अलग राज्य बनेंगे. कुछ समय तक हैदराबाद दोमों की साझा राजधानी रहेगी. दोनों राज्यों में 21-21 लोकसभा की सीटें होगीं.

error: Content is protected !!