छत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ में 10 से 13 तक फिर झमाझम बारिश

रायपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर बदला रहा है. दो दिनों के ब्रेक के बाद मानसून फिर सक्रिय हो गया है.

जिसके चलते प्रदेश में सोमवार से एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है, जो आने वाले चार दिन 10 से 13 अगस्त तक जारी रहेगा.

मौसम विभाग की माने तो सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में इन चार दिनों में बादल जमकर बरसेंगे.

इन चारो संभाग के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया गया है.

इस दौरान प्रदेश के अन्य जिलों में भी तेज हवा के साथ गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ेंगी.

मौसम विभाग के अनुसार रविवार 11 अगस्त को रायपुर, दुर्ग, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, मोहला-मानपुर, राजनांदगांव, महासमुंद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कबीरधाम जिले में तेज हवा के साथ बारिश होगी.

इसी प्रकार बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली, कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, बलरामपुर, कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में भी अच्छी बारिश होने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मेघ गर्जन, तेज हवा और बिजली चमकने गिरने की संभावना व्यक्त करते हुए चेतावनी जारी की है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वर्तमान में एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और उसके आसपास स्थित है.

यह 4.5 किमी तक फैला हुआ है. इसी तरह झारखंड के ऊपर 5.8 किमी से 7.6 किमी तक फैला हुआ है.

मानसून द्रोणिका समुद्र तल से बीकानेर, शिवपुरी, सीधी और दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है.

इसके प्रभाव से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.

छत्तीसगढ़ में अब तक 750.5 मिमी. बारिश

राज्य में अब तक 750.5 मिमी बारिश हो चुकी है. जिसमें बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1693.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 370.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

प्रदेश के अन्य जिलों में सूरजपुर जिले में 672.0 मिमी, बलरामपुर में 988.8 मिमी, जशपुर में 570.7 मिमी, कोरिया में 708.9 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 737.3 मिमी बारिश हुई है.

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 658.3 मिमी, बलौदाबाजार में 790.6 मिमी, गरियाबंद में 727.9 मिमी, महासमुंद में 545.2 मिमी,

धमतरी में 704.9 मिमी, बिलासपुर में 691.0 मिमी, मुंगेली में 715.0 मिमी, रायगढ़ में 632.1 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 414.3 मिमी,

जांजगीर-चांपा में 713.2 मिमी, सक्ती 607.5 कोरबा में 956.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 689.3 मिमी, दुर्ग में 848.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

कबीरधाम जिले में 592.9 मिमी, राजनांदगांव में 794.7 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 912.5 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 557.1 मिमी,

बालोद में 835.0 मिमी, बेमेतरा में 733.7 मिमी, बस्तर में 829.8 मिमी, कोण्डागांव में 782.5 मिमी, कांकेर में 1000.2 मिमी, नारायणपुर में 913.1 मिमी,

दंतेवाड़ा में 981.2 मिमी और सुकमा जिले में 1064.3 मिमी बारिश रिकार्ड की गई.

error: Content is protected !!