अफगानिस्तान में बाढ़ से 43 की मौत
काबुल | एजेंसी: उत्तरी अफगानिस्तान में अचानक आई बाढ़ के कारण कम से कम 43 लोग मारे गए और सैकड़ों लोगों को बेघर होना पड़ा. यह जानकारी शुक्रवार को समाचार माध्यमों ने दी.
बीबीसी के मुताबिक, जोवाजान प्रांत के गवर्नर बोयमुरोद कोयिनली ने बताया, “हजारों लोग बेघर हो गए हैं और दुश्वारियों का सामना करने पर मजबूर हैं.” बाढ़ की तबाही रात से ही शुरू हो गई थी और शुक्रवार सुबह तक उसका तांडव जारी रहा.
कोयिनली मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. लोग अपने घरों की छत पर आश्रय लिए हुए हैं और हेलीकाप्टर को उन्हें निकालने के लिए तैनात किया गया है.
बाढ़ की चपेट में पश्चिमी इलाका भी आया है. तेज हवा के साथ भारी बारिश के कारण सुदूरवर्ती इलाकों में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है.