अफगानिस्तान: 500 घर बहे, 1 की मौत
काबुल | एजेंसी: अफगानिस्तान के उत्तरी बघलान प्रांत में शनिवार सुबह बाढ़ में 500 से अधिक घर नष्ट हो गए. बाढ़ की वजह से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि अन्य 10 घायल हैं. जिले के गवर्नर गौहर खान बाबरी ने प्रांतीय राजधानी पुल-ए-खुमरी में संवाददाताओं को बताया, “शुक्रवार शाम को बघलान-ए-मरकजी जिले में भारी बारिश हुई, जिस वजह से लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए. शनिवार तड़के क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसमें 500 से अधिक घर बह गए.”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बाबरी के हवाले से कहा कि इसमें 125,000 एकड़ से अधिक कृषि भूमि पर बनी नहर नष्ट हो गई है. इसमें हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों के भी मारे गए हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में हुई क्षति के आकलन के लिए सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है.