राष्ट्र

महाराष्ट्र के महाधिवक्ता का इस्तीफा

मुंबई | समाचार डेस्क: मंगलवार महाराष्ट्र के महाअधिवक्ता श्रीहरि अणे ने इस्तीफा दे दिया है. अणे द्वारा पृथक मराठवाड़ा पर विवादित बयान देने के बाद शिवसेना ने उनका विरोध किया था तथा उनके इस्तीफे की मांग की थी. दो दिन पहले मराठवाड़ा नाम से पृथक राज्य के गठन को लेकर तर्क-वितर्क कर एक बड़े राजनीतिक विवाद को जन्म देने वाले महाराष्ट्र के महाधिवक्ता श्रीहरि अणे ने यहां मंगलवार सुबह अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अणे ने राज भवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी.राव से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया.

अणे ने पिछले साल अक्टूबर में सुनील मनोहर की जगह ली थी, जो सात महीनों तक महाधिवक्ता के पद पर रहे थे.

अणे ने पूर्व में विदर्भ राज्य के गठन के लिए जनमत संग्रह कराने का सुझाव देकर ऐसा ही भूचाल ला दिया था.

error: Content is protected !!