रचना

अलविदा प्राण

मुंबई | संवाददाता: हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय खलनायक और चरित्र अभिनेत्रा प्राण का शरीर शनिवार को हमेशा-हमेशा के लिये मिट्टी में मिल गया. उनके निधन के बाद से ही फिल्म जगत में शोक का माहौल है. 93 साल के प्राण का निधन असल में एक ऐसे युग के जीते-जागते प्रमाण का गुजर जाना है, जिसे खलनायकी का प्राण युग कहा जाता था.

गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता प्राण का शुक्रवार की रात 8.30 बजे मुम्बई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया. वह 93 वर्ष के थे और कुछ माह से बीमार थे. उन्होंने छह दशकों के अपने फिल्मी करियर में 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था. खलनायक के रुप में उनके सशक्त अभिनय ने दर्शकों पर गहरी छाप छोडी और बाद में चरित्र अभिनेता के रुप में उन्होंने काफी ख्याति अर्जित की. उनके यशस्वी फिल्म करियर के लिए उन्हें वर्ष 2012 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया था.

12 फ़रवरी, 1920 को पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान इलाके में बसे एक रईस परिवार में प्राण साहब का जन्म हुआ. बचपन में उनका नाम प्राण कृष्ण सिकंद था. एक सशक्त और सफल अभिनेता के बचपन का स्वप्न बड़े होकर एक फोटोग्राफर बनना था. लेकिन प्राण का इन्तजार तो भारतीय सिनेमा कर रहा था. 1940 में जब मोहम्मद वली ने पहली बार पान की दुकान पर प्राण को देखा तो उन्हें फ़िल्मों में अभिनय के लिये तैयार किया और एक पंजाबी फ़िल्म “यमला जट” बनाई, जो बेहद सफल रही. यह स्वतंत्रता के पहले की बात है, जब प्राण लौहार फिल्म उद्योग में एक नकारात्मक अभिनेता की छवि बनाने में कामयाब रहे. यह वह समय था जब अभिनेता अजित और के. एन. सिंह लोकप्रिय हुआ करते थे. एक बार फिर दलसुख पंचोली ने उन्हें अपनी फिल्म खानदान 1942 में मुख्य अभिनेता के तौर पर लॉन्च किया. यह प्राण की पहली बड़ी हिंदी फिल्म थी, जिसमें उनकी नायिका नूरजहाँ थीं.

बंटवारे से पहले प्राण करीबन 22 फिल्मों में बतौर खलनायक काम कर चुके थे. बाद में लाहौर छोड़ कर मुंबई पहुंचे प्राण को लेखक शहादत हसन मंटो और अभिनेता श्याम की सहायता से बाम्बे टाकीज की फिल्म ‘जिद्दी’ में अभिनय करने का अवसर मिला. इस फिल्म में मुख्य किरदार देवानंद और कामिनी कौशल निभा रहे थे. बाद में प्राण ने एस. एम युसूफ की गृहस्थी, प्रभात फिल्म्स की अपराधी, वली मोहम्मद की पुतली जैसी फिल्में कीं.

प्राण को खास तौर पर दिलीप कुमार के साथ आजाद, मधुमती, देवदास, दिल दिया दर्द लिया, राम और श्याम और आदमी, नमक जैसी फिल्मों ने खूब शौहरत दी. वहीं देव आनंद के साथ जिद्दी, मुनीमजी, अमरदीप जैसी फिल्मों ने भी प्राण के अभिनय के ग्राफ को उंचा उठाया. इसी तरह राज कपूर अभिनीत फिल्म आह, चोरी-चोरी, छलिया, जिस देश में गंगा बहती है, दिल ही तो है जैसी फिल्मों में उन्होंने यादगार भूमिकाएं कीं.

प्राण को तीन बार फ़िल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला. और 1997 में उन्हें फ़िल्मफेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट खिताब से नवाजा गया. 2001 में भारत सरकार के पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था.

प्रमुख फिल्में
वर्ष फ़िल्म
2002 तुम जियो हज़ार साल
1999 जय हिन्द
1998 बदमाश
1997 गुड़िया
1997 सलमा पे दिल गया है
1997 लव कुश
1996 तेरे मेरे सपने
1995 साजन की बाहों में
1994 भाग्यवान
1994 हम हैं बेमिसाल
1993 1942: अ लव स्टोरी
1993 गुरुदेव
1993 चन्द्रमुखी
1993 आजा मेरी जान
1992 इसी का नाम ज़िन्दगी
1992 इन्तेहा प्यार की
1992 माशूक
1991 सनम बेवफ़ा
1991 बंजारन
1991 लक्ष्मण रेखा
1990 रोटी की कीमत
1990 आज़ाद देश के गुलाम
1989 तूफान
1989 जादूगर
1989 दाता
1988 पाप की दुनिया
1988 गुनाहों का फ़ैसला
1988 मोहब्बत के दुश्मन
1988 शेरनी
1988 धर्मयुद्ध
1988 कसम
1988 औरत तेरी यही कहानी
1987 गोरा
1987 हिफ़ाज़त
1987 कुदरत का कानून
1987 ईमानदार
1987 मुकद्दर का फैसला
1986 धर्म अधिकारी
1986 लव एंड गॉड
1986 जीवा
1986 बेटी
1986 सिंहासन
1986 दिलवाला
1985 पाताल भैरवी
1985 कर्मयुद्ध
1985 माँ कसम
1985 बेवफ़ाई
1985 युद्ध
1985 होशियार
1985 सरफ़रोश
1984 हैसीयत
1984 राज तिलक
1984 सोनी महिवाल
1984 लैला
1984 फ़रिश्ता
1984 इंसाफ कौन करेगा
1984 दुनिया
1984 राजा और राना
1984 मेरा फैसला
1984 जागीर
1984 शराबी
1983 फ़िल्म ही फ़िल्म
1983 नास्तिक
1983 वो जो हसीना
1983 अंधा कानून
1983 दौलत के दुश्मन
1983 सौतन
1983 नौकर बीवी का
1982 ताकत
1982 तकदीर का बादशाह
1982 जानवर
1982 जीओ और जीने दो
1981 खुदा कसम
1981 क्रोधी
1981 कालिया
1981 लेडीज़ टेलर
1981 खून का रिश्ता
1981 मान गये उस्ताद
1981 नसीब
1981 वक्त की दीवार
1980 ज़ालिम
1980 जल महल
1980 बॉम्बे 405 मील
1980 कर्ज़
1980 धन दौलत
1980 आप के दीवाने
1980 ज्वालामुखी
1980 दोस्ताना
1978 डॉन
1978 काला आदमी
1978 खून की पुकार
1978 अपना कानून
1978 दो मुसाफ़िर
1978 विश्वनाथ
1978 गंगा की सौगन्ध
1978 चोर हो तो ऐसा
1978 देश परदेस
1977 चक्कर पे चक्कर
1977 चाँदी सोना
1977 धर्मवीर
1977 हत्यारा
1977 अमर अकबर एन्थोनी
1976 दस नम्बरी
1976 शंकर दादा
1975 वारंट
1975 चोरी मेरा काम
1975 दो झूठ
1975 सन्यासी
1974 मज़बूर
1974 कसौटी
1973 ज़ंजीर
1973 जुगनू
1973 जोशीला
1973 बॉबी
1973 गद्दार
1972 यह गुलिस्ताँ हमारा
1972 परिचय
1972 विक्टोरिया नम्बर २०३
1972 जंगल में मंगल
1972 रूप तेरा मस्ताना
1972 एक बेचारा
1972 सज़ा
1972 बेईमान
1972 आन बान
1971 ज्वाला
1971 नया ज़माना
1971 जवान मोहब्बत
1970 हमजोली
1970 गोपी
1970 यादगार
1970 जॉनी मेरा नाम
1970 पूरब और पश्चिम
1970 भाई-भाई
1969 अंजाना
1969 सच्चाई
1969 भाई-बहन
1969 आँसू बन गये फूल
1968 ब्रह्मचारी
1968 साधू और शैतान
1968 आदमी
1967 मिलन
1967 उपकार
1967 एराउन्ड द वर्ल्ड
1967 पत्थर के सनम
1967 राम और श्याम
1966 दस लाख
1966 दो बदन
1966 लव इन टोक्यो
1966 सावन की घटा
1965 खानदान
1965 मेरे सनम
1965 गुमनाम
1965 शहीद
1964 दूर की आवाज़
1964 राजकुमार
1964 पूजा के फूल
1963 फिर वही दिल लाया हूँ
1963 मेरे महबूब
1963 दिल ही तो है
1962 हाफ टिकट
1962 दिल तेरा दीवाना
1962 झूला
1962 मनमौजी
1961 जब प्यार किसी से होता है
1960 जिस देश में गंगा बहती है
1960 छलिया
1960 माँ बाप
1960 महलों के ख़्वाब
1959 बेदर्द ज़माना क्या जाने
1959 प्यार की राहें
1958 मधुमती
1958 अमर दीप
1957 आशा
1957 झलक
1957 मिस्टर एक्स
1956 इंस्पेक्टर
1956 चोरी चोरी
1955 आज़ाद
1955 पहली झलक
1955 मुनीम जी
1955 कुंदन
1954 लकीरें
1954 बिरज बहू
1953 आह
1951 बहार
1951 अफ़साना
1950 शीश महल
1948 ज़िद्दी

error: Content is protected !!