तेजाब पीड़िताओं का मुफ्त इलाज
लखनऊ | समाचार डेस्क: उत्तरप्रदेश में तेजाब पीड़ितों का इलाज मुफ्त किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने तेजाब हमला पीड़िताओं को मुफ्त इलाज देने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार की ओर से इस बाबत शासनादेश जारी कर दिया गया. इसके तहत तेजाब हमला पीड़िता के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर में सर्वोच्च न्यायालय ने अपने एक आदेश में तेजाब हमले से महिलाओं को गंभीर नुकसान पहुंचाने की प्रवृत्ति को सख्ती से नियंत्रित करने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. न्यायालय ने तेजाब हमला पीड़िताओं को 100 प्रतिशत सरकारी खर्च पर इलाज दिलाने का भी निर्देश दिया था.
प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अरविंद कुमार ने स्वास्थ्य महानिदेशक को तत्काल प्रभाव से अस्पतालों में तेजाब हमला पीड़िताओं के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. माना जा रहा है कि राज्य की कई तेजाब पीड़िताओं को सरकार के इस आदेश का लाभ मिलेगा.