ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़

एसईसीएल के हसदेव माइंस में हादसा, 2 मजदूरों की मौत

मनेन्द्रगढ़|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले में एसईसीएल के हसदेव क्षेत्र की खदान में कोयला गिरने से 2 मजदूरों की मौत हो गई.

खदान से जुड़े सूत्रों के अनुसार बुधवार को दोपहर में झिरिया अंडरग्राउंड माइंस में कोयला निकालने के लिए ब्लास्टिंग की गई थी. ब्लास्टिंग के कुछ देर बाद ड्रेसिंग का काम शुरू कर दिया गया था.

खदान के सपोर्ट मिस्त्री लखन लाल और ड्रिलर वॉल्टर तिर्की ड्रेसिंग कर रहे थे.

उसी दौरान छत से कोयले का बड़ा टुकड़ा दोनों के ऊपर गिर गया. कोयले में दबने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

आनन-फानन में दोनों को उपचार के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ लाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन और श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

बताया गया कि यह खदान मध्यप्रदेश के अनूपपुर और छत्तीसगढ़ की सीमा पर है.

इस घटना के बाद वहां काम करने वाले श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. साथ ही छत को सपोर्ट देने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रॉड और कैप्सूल की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं.

वहां काम करने वाले श्रमिकों ने आरोप लगाया है कि छत को सपोर्ट देने के लिए प्रयुक्त उपकरणों की गुणवत्ता ठीक नहीं है.

श्रमिकों ने इस हादसे की तत्काल और निष्पक्ष जांच के साथ ही दोषी प्रबंधन अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

error: Content is protected !!