मुंगेली के कुसुम स्टील प्लांट में हादसा, 1 की मौत
मुंगेली|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में निर्माणाधीन कुसुम पावर प्लांट में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया.ओवर लोड चिमनी गिरने से कई मजदूर चपेट में आ गए. जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई है. वहीं 4-5 मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है.
घटना के बाद से यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम पिछले 20-22 घंटे चिमनी को हटाने की कोशिश में जुटी हुई है.
चिमनी को हटाने देर रात को भिलाई से 400 टन क्षमता वाली क्रेन मंगाई गई, लेकिन ओवर लोट होने के कारण उसका भी पट्टा टूट गया.
इस घटना के बाद स्टील प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. प्लांट प्रशासन ने पहले तो लोगों को अंदर जाने से रोक दिया था, लेकिन मजदूरों ने जब शोर मचाते हुए हंगामा किया तब रेस्क्यू टीम को अंदर जाने की अनुमति दी.
मामला सरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम रामबोर्ड की है.
यहां कुसुम इस्मेल्टर्स स्टील प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. गुरुवार दोपहर को प्लांट में काम के दौरान अचानक भारी भरकम सैलो यानी चिमनी अचानक गिर गया.
जिसकी चपेट में आने से वहां काम कर रहे मजदूर टैंक में दब गए. आनन-फानन में टैंक में दबे मजदूरों को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू हुई.
मलबे में दबे दो मजदूर मनोज घृतलहरे और लखन साहू को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया.
घायल दोनों मजदूर को बिलासपुर अस्पताल भेजा जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मनोज घृतलहरे ने दम तोड़ दिया.
वहीं लखन साहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आज सुबह तक टैंक में दबे अन्य मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका था.
बताया गया कि रात भर कंटेनर को हटाने की कोशिश जारी रही. कंटेनर को काटकर अंदर से राख को हटाने का काम चलता रहा.
इस हादसे की जानकारी मिलते ही मुंगले कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल मौके पर पहुंचे और पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे रहे.
पुलिस टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी रात भर डटे रहे.
मिली जानकारी के अनुसार इस निर्माणाधीन प्लांट में लगभग 350 कर्मचारी कार्यरत हैं. ये कर्मचारी अलग-अलग शिफ्ट में काम करते हैं.
प्रशासनिक अधिकारियों ने कल प्लांट में कितने कर्मचारी काम पर आए हुए थे उसकी जानकारी लेने के लिए उपस्थिति रजिस्टर की जांच की है.
इसके आधार पर तीन-चार मजदूर लापता है. इसके आशंका व्यक्त की जा रही है ये मजदूर कंटेनर में दबे होंगे. वहीं कंपनी के सुपरवाइजर जयंत साहू, फीडर अवधेश और अखिलेश भी लापता हैं.