स्वास्थ्य

2 सिर वाली बच्ची से कौतूहल

जशपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शुक्रवार की सुबह कुनकुरी के होलीक्रॉस अस्पताल में एक ग्रामीण महिला ने दो सिर वाली बच्ची को जन्म दिया. ऐसी बच्ची का जन्म अस्पताल के अन्य मरीजों व उनके परिजनों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा. बच्ची हालांकि एक घंटा ही जीवित रही.

जानकारी के अनुसार, फरसाबहार ब्लॉक के ग्राम अंकिरा ढोंगअंबा निवासी अनिता तिर्की को प्रसव के लिए कुनकुरी होलीक्रॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे उसने एक बच्ची को जन्म दिया. प्रसव के लिए उसका ऑपरेशन किया गया था. बच्ची देखने में लगभग विकसित लग रही थी. उसके दो सिर थे और धड़ आपस में जुड़े हुए थे, धड़कनें भी चल रही थीं.

बच्ची करीब एक घंटे तक ही जीवित रही. कुनकुरी में दिनभर यह चर्चा का विषय बना रहा. अनिता का यह पहला प्रसव था.

होलीक्रॉस अस्पताल की डॉक्टर लाइसा का कहना है कि बच्ची का विकास पूरी तरह नहीं हुआ था. वहीं सिविल सर्जन डॉ. एनसी नंदे ने बताया कि ऐसे मामले को डेवलपमेंटल एब्नॉर्मलिटी कहा जाता है.

इस बच्ची को देखने के लिए लोग पहुंचने लगे थे, जब बच्ची कि मौत का पता चला तो लोगों की आवाजाही कम हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!