ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

सीजीपीएससी घोटाले में आरती वासनिक गिरफ्तार

रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग यानी पीएससी भर्ती घोटाला मामले में परीक्षा नियंत्रक रहीं आरती वासनिक को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले सीजी पीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को सीबीआई पहले ही गिरफ़्तार कर चुकी है.

कहा जा रहा है सीबीआई को महिला अधिकारी के खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत मिले हैं.

ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही सीबीआई की टीम ने आरती वासनिक के राजनांदगांव स्थित घर पर छापेमारी की थी.

परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक से उसके बाद से लगातार पूछताछ चल रही थी.

इससे पहले सीबीआई की टीम ने सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष टाम सोनवानी और उद्योगपति श्रवण गोयल को गिरफ्तार किया था.

सीबीआई ने दोनों को 18 नवंबर को गिरफ्तार किया था. सोनवानी पर पद का दुरुपयोग करते हुए भर्ती में भारी भ्रष्टाचार करते हुए अपने कई रिश्तेदारों समेत कांग्रेसी नेताओं के बच्चों की नौकरी लगवाने का आरोप है. वहीं श्रवण गोयल पर अपने बेटे और बहू को नौकरी लगाने के लिए 45 लाख रुपये देने का आरोप है.

पीएससी की भर्ती में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप के मामले में इस साल मई 2024 में बालोद जिले के अर्जुंदा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. इस एफआईआर में तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, सचिव जीवन किशोर ध्रुव और परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक समेत अधिकारियों और नेताओं के नाम शामिल थे.

राज्य की भाजपा सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी, जिसके चार महीने बाद सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ले लिया.

सीबीआई भूपेश बघेल सरकार में हुई पीएससी की सभी भर्ती परीक्षाओं की जांच कर रही है.

रिश्तेदारों के चयन का आरोप

सीबीआई की ओर मिली जानकारी के अनुसार, पीएससी के अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने बेटे, बेटी, रिश्तेदारों, अपने परिचितों आदि की भर्ती की है.

ये सभी 2020-2022 के दौरान आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में कथित रूप से अयोग्य उम्मीदवार थे.

आरोप है कि तत्कालीन अध्यक्ष के कथित बेटे का चयन डिप्टी कलेक्टर, उनके बड़े भाई के बेटे का चयन डीएसपी एवं उनकी बहन की बेटी का चयन लेबर ऑफिसर, उनके बेटे की पत्नी का चयन डिप्टी कलेक्टर तथा उनके भाई की बहू का चयन जिला आबकारी अधिकारी के पद पर किया गया.

इसके अलावा पीएससी के तत्कालीन सचिव के बेटे का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर किया गया.

error: Content is protected !!