राष्ट्र

फर्जी था स्टिंग ऑपरेशन: आप

नई दिल्ली | संवाददाता: आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि उसके 9 नेताओं के खिलाफ किया गया स्टिंग ऑपरेशन फर्जी था.

`आप’ का कहना है कि उनके नेताओं कुमार विश्वास और शाज़िया इल्मी समेत पार्टी के दिल्ली विधानसभा के 9 उम्मीदवारों के खिलाफ की गई स्टिंग ऑपरेशन की सीडी के साथ छेड़छाड़ की गई थी.

`आप’ नेताओं योगेंद्र यादव और मनीष सिसोदिया ने रविवार को एक प्रेस कॉंफरेंस आयोजित कर पार्टी के सभी उम्मीदवारों की बेगुनाही पर गर्व जताते हुए स्टिंग करने वाली वेबसाइट मीडियासरकार.कॉम की पत्रकारिता पर अफसोस जताया.

योगेंद्र यादव ने कहा कि शनिवार को उन्हें सीडी की रॉ फुटेज चुनाव आयोग से प्राप्त हुई जिसे ध्यान से देखने के बाद स्पष्ट है कि महत्वपूर्ण बातों को संपादित कर दिया गया और उसे संदर्भ से काटकर अलग से दिखाया गया है.

उनके अनुसार यदि संदर्भ के साथ सीडी पर गौर किया जाए तो यह पता चलेगा कि उनका कोई भी उम्मीदवार भ्रष्ट नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि स्टिंग 14 घंटे का है जिसमें से कुछ कुछ अंशों को इस प्रकार दिखाया गया है कि जिससे आप नेता भ्रष्ट सिद्ध हों.

इधर आप नेता कुमार विश्वास और स्टिंग ऑपरेशन करने वाली वेबसाइट मीडियासरकार.कॉम के सीईओ अनुरंजन झा ने एकदूसरे के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

error: Content is protected !!