आप के लोगो पर विवाद
लखनऊ | समाचार डेस्क: आम आदमी पार्टी अब प्रतीक चिन्ह यानी लोगो को लेकर विवादों में आ गई है. आम आदमी पार्टी (आप) का लोगो डिजाइन करने वाले और पार्टी से इस्तीफा दे चुके सुनील लाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अब भी अपना लोगो इस्तेमाल करने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है, जबकि इसका कॉपीराइट उनके पास है.
सुनील लाल ने बताया कि उन्होंने अपने अधिवक्ता अखिलेश चंद्र के माध्यम से नोटिस भेजा है और 15 दिनों के भीतर उनसे जवाब मांगा है. सुनील ने केजरीवाल को सात अप्रैल को पत्र लिखकर अपना लोगो वापस मांग था. उन्होंने कहा, “मैंने लोगो डिजाइन किया था, इसे पार्टी को दिया था, लेकिन पार्टी और इसकी विचारधारा में मेरा विश्वास समाप्त हो गया, जिसके बाद मैंने इसे वापस ले लिया.”
उन्होंने कहा, “मैंने आप से साफ तौर पर अनुरोध किया था कि मेरे डिजाइन किए हुए लोगो का पोस्टर, बैनर, झंडे, वेबसाइट या प्रचार के अन्य माध्यमों पर इस्तेमाल न किया जाए. लेकिन वे अब भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.”