सीएस को पीटने वाले आप विधायक गिरफ्तार
दिल्ली | संवाददाता: दिल्ली में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित हाथापाई के आरोप में आप विधायक प्रकाश जरवल को गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस का आरोप है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में आप के दो विधायकों ने अंशु प्रकाश के साथ मारपीट की है. अंशु प्रकाश का दावा किया था कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमानातुल्लाह ख़ान ने उनका कॉलर पकड़ा और उन्हें पीटा. उस वक़्त सीएम और डिप्टी सीएम वहां मौजूद थे. बीते कई सालों से अफ़सरों के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है.
पुलिस का कहना है कि दूसरे विधायक की तलाश की जा रही है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके कहा कि दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव के साथ हुए घटनाक्रम से गहरा दुख पहुंचा है. प्रशासनिक सेवाओं के लोगों को निडरता और गरिमा से काम करने देना चाहिए.
I am deeply pained by the happenings involving the Chief Secretary of the Delhi Government. The civil servants should be allowed to work with dignity and without fear.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 20, 2018
इधर आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को वेबुनियाद बताया है. पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने बिना सबूत के विधायक की गिरफ़्तारी की है.
उन्होंने ट्वीट किया है, “दिल्ली पुलिस ने बिना कोई सबूत विधायक को गिरफ़्तार किया है. उन आईएएस अफ़सरों का क्या जो कैमरे में मंत्री को पीटते देखते जा सकते हैं? मंत्री के एफ़आईआर और वीडियो सबूत के बावजूद गिरफ़्तारी नहीं हुई है.”
Delhi Police arrested elected MLA without any evidence. What about arrest of IAS Officers who can be seen beating Minister in Secretariate ?
There is FIR by Minister as well as video evidence, but no arrests.— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) February 20, 2018
सौरभ भारद्वाज ने यह भी आरोप लगाया कि जब अंशु प्रकाश को पीटा गया था तो वे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल क्यों नहीं गए थे.
दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने भी आप पर आरोप लगाया है. कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने आम आदमी पार्टी पर नीरव मोदी के मुद्दे से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है.
उन्होंने ट्वीट किया- आम आदमी पार्टी की साधारण रणनीति है. दिल्ली के मुख्य सचिव को रात 12 बजे बुलाओ. उन्हें विधायकों से पिटवाओ और नीरव मोदी से ध्यान भटका कर भाजपा की मदद करो.
Simple strategy of AAP, call #DelhiChiefSecretary at 12Midnight; thrash CS by MLAs and help BJP by diverting attention from #NiravModi
So much so, that both the BJP+AAP have same crowd/supporters in their Ads!
Is it a mere coincidence?
Look at the pictures 👇 pic.twitter.com/fTYnBPLOjq
— Ajay Maken (@ajaymaken) February 20, 2018