AAP पर आवाम का बवाल
नई दिल्ली | संवाददाता: आवाम नामक एक गुमनाम संगठन ने आप पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. ऐन चुनाव से पहले आरोप लगाने वाली यह संस्था आज एकाएक प्रकट हुई और उसने आप पार्टी पर पिछले साल लिये गये चंदे को लेकर कई गंभीर आरोप लगाये.
आम आदमी पार्टी वालेंटियर एक्शन मंच नामक इस संगठन ने ऐसे समय में आरोप लगाये हैं, जब दिल्ली चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं.
यही कारण है कि माना जा रहा है कि ऐन चुनाव से पहले इस संगठन का यह पूरा आरोप प्रायोजित है और किसी राजनीतिक दल की ओर से आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के उद्देश्य से यह सब किया गया है. हालांकि संगठन का दावा है कि उनके सारे आरोप पुष्ठ हैं.
आवाम नामक संगठन ने आरोप लगाया कि ‘आप’ ने हेम प्रकाश नाम के एक ही शख्स से अलग-अलग चार कंपनियों के जरिए चंदा लिया है. चारों कंपनियों से 50-50 लाख रुपये ‘आप’ को चंदे में मिले हैं और चौंकाने वाली बात यह है कि इन सभी का रजिस्टर्ड पता झुग्गियों में है.
हालांकि आवाम के लोगों के पास इस बात का कोई जवाब नहीं था कि क्या उन्होंने कांग्रेस और भाजपा के भी चंदों की कोई जांच की है? आवाम के लोगों के गंभीर आरोपों पर फिलहाल अरविंद केजरीवाल या उनकी पार्टी ने कोई जवाब नहीं दिया है. लेकिन सोशल मीडिया पर आवाम के आरोपों की जम कर चर्चा जारी है.