राष्ट्र

‘आप’ ने दिल्ली में सफाई की

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: सफाई कर्मियों की हड़ताल के बाद ‘आप’ के नेता दिल्ली की सफाई करते नज़र आये. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित आम आदमी पार्टी के नेताओं ने राजधानी के विभिन्न भागों में निगम कर्मचारियों द्वारा जमा किए गए कूड़े के ढेर की रविवार को सफाई की. उल्लेखनीय है कि दिल्ली के तीनों निगमों के कर्मचारी वेतन और बकाया राशि के तत्काल भुगतान की मांग को लेकर 27 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

सफाई कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप न सिर्फ सफाई करने से मना किया है, बल्कि कुछ इलाकों में उन्होंने सड़कों पर कूड़ा भी फैला दिया है.

सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली के अपने निर्वाचन क्षेत्र पटपड़गंज में सफाई की. पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली के करावल नगर की सड़कों की सफाई की.

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भी अपने साथियों के साथ शाहदरा इलाके की सड़कों को साफ किया.

भारतीय जनता पार्टी ने आप नियंत्रित दिल्ली सरकार को निगमों को धन न देने का आरोप लगाया है, जिसके कारण निगम कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है. दिल्ली सरकार ने भाजपा के इन आरोपों का खंडन किया है.

दिल्ली सरकार ने शनिवार को राजधानी से कूड़ा हटाने के लिए खास इंतजाम के तहत एक कार्यबल गठित किया है.

राज्य सरकार के लोक निर्माण विभाग ने 93 गाड़ियों को कूड़ा साफ करने के काम में लगाया है.

error: Content is protected !!