छत्तीसगढ़ में आदिवासी नृत्य महोत्सव में नौ करोड़ खर्च

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में अक्टूबर में हुए आदिवासी नृत्य महोत्सव पर केवल संस्कृति और पर्यटन विभाग ने नौ करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की है.

विधानसभा में एक सवाल के जवाब में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने जानकारी दी कि रायपुर में तीन दिन के इस आयोजन में 1149 भारतीय और 60 विदेशी कलाकारों ने भाग लिया था.

इस आयोजन पर राज्य सरकार के संस्कृति विभाग ने 6577076 रुपये खर्च किए थे.

इसके अलावा पर्यटन मंडल ने सीएसआईडीसी से लेकर 23109301 रुपये खर्च किए.


मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि अभी संस्कृति विभाग द्वारा 23185880 रुपये का भुगतान शेष है.

इसी तरह पर्यटन मंडल द्वारा 57510369 रुपये का भुगतान किया जाना शेष है.

इस आयोजन पर हुए दोनों विभाग का कुल 90382626 रुपया खर्च होने की जानकारी संस्कृति मंत्री ने दी.

error: Content is protected !!