न्यूनतम प्रतिरोधकता की नीति: शरीफ
इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान हथियारों की होड़ में शामिल नही है. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की सामरिक क्षमता भरोसेमंद न्यूनतम प्रतिरोधकता की नीति पर निर्भर है.
शरीफ ने नेशनल कमांड अथारिटी के नेशनल कमांड सेंटर और हथियार भंडार केंद्र के दौरे के दौरान यह टिप्पणी की.
इस दौरे के दौरान वित्त मंत्री इशहाक डार, जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल खालिद शाहमीन वायने और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा वैज्ञानिक उपस्थित थे.
प्रधानमंत्री को पूरे देश में सामरिक संपत्तियों के बीच आपस में संचार संपर्क की अत्याधुनिक तकनीक की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई.
शरीफ ने पाकिस्तान के सामरिक महत्व की सामग्री की सुरक्षा की अत्याधुनिक तकनीक के प्रति पूरी संतुष्टि जाहिर की.