बाज़ार

शेयर बाजार 348 अंक नीचे

मुंबई | एजेंसी: देश के शेयर बाजारों में वर्तमान कारोबारी सप्ताह के शुरुआती दिन सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 347.50 अंकों की गिरावट के साथ 19,379.77 पर और निफ्टी 97.90 अंकों की गिरावट के साथ 5,735.30 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 83.38 अंकों की गिरावट के साथ 19,643.89 पर खुला और 347.50 अंकों या 1.76 फीसदी की गिरावट के साथ 19,379.77 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,651.31 के ऊपरी और 19,320.73 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से पांच शेयरों हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.06 फीसदी, सन फार्मा 0.47 फीसदी, इंफोसिस 0.30 फीसदी, एनटीपीसी 0.27 फीसदी और गेल इंडिया 0.09 फीसदी में तेजी दर्ज की गई.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में टाटा स्टील 5.65 फीसदी, भेल 4.58 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 4.15 फीसदी, कोल इंडिया 3.92 फीसदी और एलएंडटी 3.53 फीसदी प्रमुख रहे.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 32.15 अंकों की गिरावट के साथ 5,801.05 पर खुला और 97.90 अंकों या 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 5,735.30 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,810.20 के ऊपरी और 5,718.50 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 15.79 अंकों की गिरावट के साथ 5,605.98 पर और स्मॉलकैप 30.64 अंकों की गिरावट के साथ 5,466.24 पर बंद हुआ.

बीएसई के 13 में से केवल एक सेक्टर सूचना प्रौद्योगिकी 0.06 फीसदी में तेजी दर्ज की गई.

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे पूंजीगत वस्तु 2.92 फीसदी, बैंकिग 2.84 फीसदी, धातु 2.44 फीसदी, रियल्टी 2.09 फीसदी और सार्वजनिक कंपनियां 2.09 फीसदी.

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 889 शेयरों में तेजी और 1,396 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 135 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

error: Content is protected !!