पाकिस्तान में भूकंप ने बनाया द्वीप
इस्लामाबाद | एजेंसी: अब तक भूकंप से तबाही की बात ही सामने आयी थी लेकिन हैरत की बात है कि इससे द्वीप का जन्म हुआ है. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार शाम आए रिक्टर पैमाने पर 7.7 तीव्रता वाले भूकंप के कारण आश्चर्य जनक रूप से ग्वादर बंदरगाह में एक द्वीप का निर्माण हो गया है.
पाकिस्तान के राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान के प्रमुख वैज्ञानिक अधिकारी आसिफ इनाम ने कहा, “भूकंप के शीघ्र बाद द्वीप उभर आया. ग्वादर में स्थित हमारे कर्मचारियों ने बताया कि द्वीप समुद्र तट से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है.”
उन्होंने कहा कि द्वीप 200 मीटर लंबा, 20 मीटर ऊंचा और 100 मीटर चौड़ा है. लेकिन इस पूरी सूचना की वैज्ञानिक आधार पर जांच करने की जरूरत है.
खबर में कहा गया है कि और अधिक जानकारी जुटाने के लिए एनआईओ का दल इस हफ्ते द्वीप का दौरा करेगा.