बीडीएस टीम ने बरामद किया 50 किलो का आईईडी
बीजापुर|दंतेवाड़ाः बीजापुर के बासागुड़ा-आवापल्ली मार्ग पर सुरक्षाबलों ने 50 किलो की आईईडी बरामद की है. पुलिस का कहना है कि माओवादियों ने सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान पहुंचाने के लिए 50 किलो से अधिक की आईईडी को प्लांट कर रखा था. जवानों की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया. बीडीएस की टीम ने बम को सफलता पूर्वक बरामद करते हुए इसे डिफ्यूज कर दिया.
बम को डिफ्यूज करने के दौरान जिस पुलिया के नीचे आईईडी रखी गई थी, वह पूरी तरह से धंस गई, जिसे भरकर जवानों ने रास्ता बहाल कर दिया है.
माओवादियों ने बम को इस तरह से प्लांट किया था कि किसी की भी नज़र न पड़े.
आईईडी को पुल के नीच लगाया गया था और ऊपर से पत्थर रख दिए गए थे.
50 किलो आईईडी बख्तरबंद के भी परखच्चे उड़ा देती
बस्तर में माओवादियों ने जब भी बड़ा नुकासन किया है तो आईईडी से ही किया है. बताया जा रहा है कि 50 किलो की आईईडी बख्तरबंद वाहन के भी परखच्चे उड़ा सकती है.
बस्तर में कई बार इस तरह की वारदात को माओवादियों ने अंजाम दिया है.
अक्सर यह देखा गया है कि नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की जंग में थोड़ी सी चूक बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है.
गौरतलब है कि हाल ही में बीजापुर के बेदरे में माओवादियों ने 50 से 60 किलो की आईईडी का ही इस्तेमाल कर स्कॉर्पियो को उड़ाया था. इस घटना में आठ जवान और एक ड्राइवर मारा गया था.
इस तरह से माओवादियों ने कई बार सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाया. इस आईईडी को सफलतापूर्वक डिफ्यूज करना सुरक्षाबलों की एक बड़ी कामयबी के तौर पर देखा जा रहा है.