जलगांव में ट्रेन हादसा, 11 की मौत
जलगांव|डेस्कः महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर बुधवार शाम को भीषण ट्रेन हादसा हो गया.
पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने पर ट्रेन में हड़कंप मच गया और घबराए यात्री ट्रेन से कूद गए.
इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया.
इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 12 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को पाचोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया गया कि गाड़ी नंबर 12629 कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी. जबकि पुष्पक एक्सप्रेस (12533) लखनऊ से मुंबई जा रही थी.
इसी दौरान जलगांव के परांडा स्टेशन के पास यह घटना हो गई.
बताया जा रहा है पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से धुआं निकल रहा था. इस वजह से ट्रेन को रोका गया.
इसके बाद ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई. इसीसे घबराकर यात्री कोच के बाहर कूदने लगे.
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इसे घटना से ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ है.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है, और मृतकों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा है मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन के साथ काम कर रहा है. घायलों के लिए 8 एम्बुलेंस भेजी गई हैं. ग्लास कटर, फ्लडलाइट आदि जैसे इमरजेंसी इक्विपमेंट भी तैयार हैं.
तस्वीर: सांकेतिक फाइल फोटो