ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

रायगढ़ में एक और हाथी की मौत

रायगढ़|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक और हाथी की मौत हो गई. मंगलवार को करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हुई थी. आज एक डेम के दलदल में फंस जाने से हाथी शावक की मौत हो गई.

पिछले 24 घंटे के अंदर ही रायगढ़ में दो हाथियों की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है.

बताया गया कि यह घटना रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के ग्राम पानीखेत गांव में बने स्टापडेम की है.

बीती रात घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के पानीखेत के जंगल क्षेत्र में 26 हाथियों का दल विचरण कर रहा था.

रात में हाथियों का दल स्टापडेम के पास पानी पीने आया था. आशंका है कि इसी दौरान हाथी शावक डेम में उतरा होगा और दलदल में फंसने से उसकी मौत हो गई.

बुधवार की सुबह कुछ ग्रामीण डेम के पास पहुंचे तो वहां हाथी शावक को फंसा हुआ था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे.

चार माह में 6 हाथियों की मौत

रायगढ़ जिले में पिछले चार माह में 6 हाथियों की मौत हो चुकी है.

सोमवार की रात धर्मजयगढ़ वन मंडल के कोंध्रा बीट में करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हुई थी.

एक मिर्ची के खेत में हाथी का शव पड़ा हुआ था. जिसे मंगलवार को देखा गया था.

वन विभाग की टीम इस मामले में जांच कर रही है. साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ भी कर रही है.

इससे पहले 31 दिसंबर को भी पानीखेत के दलदल में फंसने से एक हाथी शावक की मौत हुई थी.

वहीं 26 अक्टूबर को बकचबा बीट के चुहकीमार स्थायी रोपणी में 3 हाथियों का शव मिला था.

इन हाथियों की मौत 11 केवी तार की चपेट में आने से हुई थी.

error: Content is protected !!