ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

सूरजपुर में नर दंतैल हाथी की मौत

सूरजपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बगड़ा के जंगल में सोमवार को एक नर दंतैल हाथी का शव बरामद हुआ है.

हाथी की मौत के कारण का अभी पता नहीं चल सका है. फिलहाल वन विभाग मामले की जांच में जुट गया है.

वन विभाग के मुताबिक मृत हाथी की उम्र लगभग 12 साल है.

घटना की सूचना मिलते ही डीएफओ, एसडीओ और रेंजर्स की टीम मौके पर पहुंच गई है.

वन अमला मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वन विभाग आशंका जता रही है कि दो हाथियों के बीच आपसी संघर्ष हुआ होगा, जिसमें एक हाथी की मौत हो गई होगी.

हालांकि मौत के और अन्य कारण भी हो सकते हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा.

बताया गया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को वहीं जंगल में दफनाया जाएगा.

सारंगढ़ में मिला तेंदुए का शव

दूसरी ओर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला के पैकिन जंगल में कक्ष क्रमांक 1101 पीएफ में एक नर तेंदुआ की लाश मिली है.

तेंदुआ की मौत बिजली के करंट लगने से होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. हालांकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है.

वन विभाग ने शव का पंचनामा कर उसका पोस्टमार्टम कराया है. इस मामले में वन विभाग ने बीट गार्ड मनमोहन बरिहा को निलंबित कर दिया है.

बताया गया कि फरवरी 2024 में गोमर्डा अभ्यारण्य क्षेत्र के कनकबीरा परिसर के कक्ष क्रमांक 927 पीएफ में जंगली सुअरों के लिए बिजली का करंट लगाया गया था.

जिसकी चपेट में आ से पहले ही एक बाघ की मौत हो गई थी. इस मामले में प्रभारी रेंजर समेत अन्य वन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.

error: Content is protected !!