भारत-पाकिस्तान में भूकंप
नई दिल्ली | संवाददाता: मंगलवार की शाम भारत-पाकिस्तान के कई शहरों में भूकंप के भयानक झटके लगे हैं. बलूचिस्तान के इलाके में भूकंप की तीव्रता 7.7 बताई जाती है. घंटे भर के अंतराल में इस इलाके में कई झटके महसूस होते रहे.
भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बताया जा रहा है. आरंभिक जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र ज़मीन के सतह से केवल 15 किलोमीटर बताया जा रहा है. पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां भय औऱ दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग अपने घरों से निकल आये हैं. इलाके में संचार व्यवस्था भी फिलहाल ठप्प हो गई है. फिलहाल अभी तय यह पता नहीं चल पाया है कि इस भूकंप में किस तरह का नुकसान हुआ है.
हालांकि राहत की बात ये है कि उन इलाकों में घनी आबादी नहीं है. फिर भी जैसे-जैसे हालात बेहतर होंगे, उसके अनुसार नुकसान की स्थिति और स्पष्ट हो पायेगी.
इधर भारत में भी लगभग पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. हालांकि भारत में किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.