किरणसिंह देव दोबारा बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ बीजेपी की कमान एक बार फिर किरणसिंह देव को सौंपी गई है. पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आखिरकार इस पर मुहर लगा दी. इसके बाद किरणसिंह देव ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पद की शपथ ली.
हालांकि गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष के लिए हुए नामांकन के बाद किरणसिंह देव को दोबारा अध्यक्ष चुना जाना तय हो गया था.
इससे पहले 21 दिसंबर 2023 को किरण सिंह देव को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. पहली बार उनको मनोनित किया गया था, जबकि दूसरी बार उन्हें निर्वाचित किया गया.
बताया गया कि गुरुवार रात को प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की गई. इसके लिए राष्ट्रीय महामंत्री खूबचंद पारख को चुनाव अधिकारी बताया गया था.
इसके बाद छत्तीसगढ़ के 12 जिलों से प्रदेश अध्यक्ष के लिए तीन सेट नामांकन भरे गए थे. ये तीनों ही नामांकन किरणसिंह देव के नाम से दाखिल किए गए.
नामांकन प्रक्रिया के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद थे.
पंचायत से लोकसभा तक भगवा लहराएंगे- किरण
अध्यक्ष चुने जाने के बाद किरणदेव सिंह ने कहा कि बस्तर से निकले एक छोटे से कार्यकर्ता को भाजपा ने दोबारा इतना बड़ा पद दिया, इसके लिए मैं पार्टी का बहुत आभारी हूं.
उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि लोकसभा और रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कार्यकर्ताओं ने बहुत ही अच्छा काम किया. अब निगम और पंचायत का चुनाव है और यह कार्यकर्ताओं का चुनाव है. नीचे स्तर के चुनाव में जब हम जाते हैं तो कठिनाइयां आती है. मगर आप सभी के साथ से हम एक बार फिर से पंचायत से लोकसभा तक भगवा लहराएंगे.
उन्होंने कहा कि इससे पहले आप लोगों ने सदस्यता अभियान में भी नीचे से लेकर ऊपर तक अच्छा काम किया है. साथ ही बूथ की इकाई से लेकर प्रदेश तक आप सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है.