छत्तीसगढ़ताज़ा खबर

भाटापारा में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चले जमकर लात-घूंसे

भाटापारा|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के भाटापारा नगर पालिका में बुधवार को एक लोकार्पण कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान दोनों ही ओर से जमकर लात-घूंसे चले. पुलिस को बीच बचाव करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

बताया गया कि बुधवार को प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा के द्वारा नगर पालिका भाटापारा में करोड़ों के जेसीबी और दूसरे वाहनों का लोकार्पण किया जाना था.

लेकिन इस कार्यक्रम कांग्रेस के विधायक, अध्यक्ष और पार्षदों को आमंत्रित नहीं किया गया था.

इसी बात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गुस्सा फूट पड़ा और कांग्रेस के कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे.

इस बीच भाजपा के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए, फिर दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच शुरू हुई नोकझोंक धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई. इसके बाद तो लात-घूंसे तक चल गए.

इसके बाद कांग्रेस ने पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.

इसके बाद कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए थाने के बाहर बैठ गए थे.

वहीं इस पूरे विवाद पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने कहा कि है कि भाजपा की सरकार ने नगर के विकास के लिए राशि दी है. इसका कांग्रेसी विरोध विरोध कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हम नगर का विकास करना चाहते हैं. अगर कांग्रेसी विरोध करेंगे तो यहां का विकास नहीं होगा, उनके बिना भी विकास करेंगे. उनके विरोध के बावजूद बीजेपी भाटापारा नगर को सुंदर स्वच्छ बनाएगी.

इधर नगर पालिका सीएमओ जफर खान का कहना है मौखिक रूप से सभी को बुलाया गया था. किसी को लिखित सूचना नहीं दी गई थी.

error: Content is protected !!