बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अस्थियों के साथ छेड़छाड़
बीजापुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद अब उनके अस्थि कलश के साथ छेड़छाड़ की गई है.
आरोपियों ने अस्थियों से भरे कलश को तोड़कर अस्थियां मैदान में बिखेर दी हैं.
परिवार के लोगों ने जिस जगह पर अस्थि कलश रखा था वहां से करीब 50 मीटर दूरी पर कलश टूटा हुआ मिला है.
परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की है.
बताया गया कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अस्थियों का विसर्जन सोमवार 13 जनवरी को कलेश्वरम में किया जाना था.
परिजन आज अस्थियां लेने जब मुक्तिधाम पहुंचे तो देखा कि वहां से अस्थि कलश गायब है.
परिवार के लोगों ने आस-पास खोजा की तो लगभग 50 मीटर दूर मैदान में अस्थि कलश टूटा पड़ा मिला. वहीं पर कलश में रखी अस्थियां भी बिखरी पड़ी मिली.
परिवार के लोगों ने बताया कि मुकेश के अंतिम संस्कार के तीन दिन बाद अस्थियों को कलश में डालकर मुक्तिधाम में ही एक पेड़ के डाल से बांधकर रख दिया गया था.
परिजनों की शिकायत पर बीजापुर पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
ज्ञात हो कि सड़क निर्माण में गड़बड़ी के मामले टीवी चैनल पर खबर दिखाने के कारण बीते एक जनवरी को पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस जांच चल रही है.