ख़बर ख़ासताज़ा खबरदेश विदेश

अगले दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था दस ट्रिलियन डॉलर-मोदी

नई दिल्ली | डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था अगले दशक के अंत तक दस ट्रिलियन डॉलर के मील के पत्थर को पार करेगी.

नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित ‘विकसित भारत यंग लीडर्स’ में युवाओं को संबोधित कर रहे थे. पीएम मोदी ने कहा, “हम तेज़ी से 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि “कल्पना कीजिए कि जब हम 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएंगे तो विकास का पैमाना और सुविधाओं का विस्तार कितना होगा. भारत सिर्फ यहां तक ही रुकने वाला नहीं है. अगले दशक के अंत तक भारतीय अर्थव्यवस्था 10 ट्रिलियन डॉलर के पार चला जाएगा.”

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, “भारत के युवा एसी के बंद कमरों में बैठ कर नहीं सोच रहे हैं. भारत के युवा की सोच का विस्तार आसमान से भी ऊंचा है. मेरा, मेरे देश के नौजवानों के साथ ‘परम मित्र’ वाला नाता है, वही रिश्ता है और मित्रता की सबसे मजबूत कड़ी होती है ‘विश्वास’.”

नरेंद्र मोदी ने कहा कि “मुझे आप पर बहुत विश्वास है और मेरा ये विश्वास कहता है कि भारत की युवाशक्ति देश को जल्द विकसित राष्ट्र बनाएगी.”

error: Content is protected !!