EVM से होगा पंचायत और निगम चुनाव
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव ईवीएम EVM से कराए जाने की तैयारी शुरु हो गई है. राज्य सरकार ने इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखी है.
छत्तीसगढ़ में 2014 में पंचायत, नगरपालिका और नगर निगम के चुनाव ईवीएम से कराए गए थे. लेकिन 2019 में कांग्रेस शासनकाल में बैलेट पेपर से चुनाव कराया गया था.
गौरतलब है कि राज्य के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा था कि स्थानीय निकाय के चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे.
अब अरुण साव ने ही भारतीय जनता पार्टी के प्रबंध समिति की बैठक के बाद कहा है कि चुनाव आयोग ईवीएम के जरिए चुनाव कराने की तैयारी में है. चुनाव आयोग की कोशिश है कि यथासंभव निकाय चुनाव ईवीएम से ही हो.
राज्य सरकार के इस यू टर्न को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि भाजपा जानती है कि ईवीएम के बिना, उनके लिए चुनाव जीतना संभव ही नहीं है. इसलिए उन्हें बैलेट पेपर से चुनाव कराने के अपने फैसले पर यू टर्न लेना पड़ा.
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के खिलाफ माहौल बना हुआ है.भाजपा चुनाव से घबरा रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ईवीएम से चुनाव कराने का फैसला भाजपा प्रबंध समिति की बैठक के बाद आया. इसका मतलब बैठक में मंथन हुआ कि भाजपा चुनाव नहीं जीत सकती, इसलिए ईवीएम से चुनाव कराने का निर्णय ले लिया गया.