ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

पत्नी-बेटी का जला हुआ शव मिला, पति फांसी पर लटकता मिला

रायगढ़| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घर में महिला और उसकी डेढ़ साल की बेटी के शव जले हुए मिले हैं. वहीं घर से कुछ दूर पेड़ पर महिला के पति की लाश लटकी हुई मिली है.

घटना के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घरघोड़ा पुलिस से मुताबिक घटना गुरुवार देर रात की है.

ग्राम कमतरा निवासी सुरेश कुमार गुप्ता की लाश उसके घर से कुछ दूर एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा.

इसकी सूचना देने ग्रामीण उसके घर पहुंचे तो घर पूरी तरह आग में जल चुका था.

घर के अंदर युवक की पत्नी चांदनी गुप्ता और बेटी आकांक्षा गुप्ता की जली हुई लाश पड़ी हुई थी.

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच और पूछताछ कर रही है.

बताया गया कि युवक सुरेश गुप्ता घर पर ही पान-गुटखा का दुकान चलाता था. साथ ही पेट्रोल भी बेचता था.

धर्मजयगढ़ एसडीओपी सिद्दांत तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला हत्या के बाद आत्महत्या का लग रहा है.

आशंका है कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा. उसके बाद युवक सुरेश गुप्ता ने मां-बेटी दोनों को घर में आग लगाकर जला दिया होगा. जिससे दोनों की मौत हो गई होगी.

उसके बाद खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया होगा.

error: Content is protected !!