ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

शीतलहर की चपेट में छत्तीसगढ़, मैनपाट में तापमान 1 डिग्री

रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर दिशा से आ रही हिमालय की बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश के कई जिलों में कंपकपा देने वाली ठंड पड़ रही है.

खासकर सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में इसका असर ज्यादा है. इन तीनों संभागों में शीतलहर चल रही है.

यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक कम है. वहीं मैनपाट में न्यूनतम तापमान गिरकर 1 डिग्री के आसपास पहुंच गया है.

जिसके चलते मैनपाट, सामरीपाट समेत बाकी पहाड़ी इलाकों में जमकर पाला पड़ रहा है. वहीं सुबह घना कोहरा छा रहा है.

मौसम विभाग का कहना है कि अभी मौसम में किसी भी तरह का बदलाव होने की संभावना नहीं है.

कुछ दिनों तक तापमान ऐसा ही रहने की संभावना है. यानि राज्य में अभी कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहेगा.

कुछ दिनों बाद रात के तापमान में 2 से तीन डिग्री पारा चढ़ेगा.

गुरुवार को बलरामपुर में रात का पारा 3.7 डिग्री रहा. वहीं अंबिकापुर में 4.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

शुक्रवार को अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. अंबिकापुर से लगे इलाकों में 2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया है.

इन क्षेत्र में इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंग की वजह से पहाड़ी और तराई वाले इलाकों में ओस की बूंदे जमने से जमकर पाला पड़ रह है.

इन इलाकों में शाम होते ही लोग ठंड से बचने के लिए घरों में दुबक रहे हैं. घर के अंदर भी इतनी ठंड है कि अलाव जलाना पड़ रहा है.

मैनपाट में जमने लगी ओस

छत्तीसगढ़ का मैनपाट बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा ठंडा रहा.

यहा रात और सुबह का तापमान 1 डिग्री के आसपास पहुंच गया है.

पारा गिरने की वजह से मैनपाट, सामरी पाट समेत अन्य पाट क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह पाले की चादर दिखने को मिली.

सर्द हवाएं चलने से दिन में भी लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है.वहीं शाम होते ही क्षेत्र में सन्नाटा पसर जा रहा है.

इसी तरह कोरिया जिले के सोनहत और जशपुर जिले के पंड्रापाट इलाके में भी जमकर पाले पड़े हैं.

मैदानी इलाके में दुर्ग सबसे ठंडा

मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में दुर्ग संभाग सबसे ठंडा है.

गुरुवार को दुर्ग में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5.7 डिग्री कम था.

दुर्ग जिले में शीतलहर जैसी स्थिति है. हालांकि दिन का तापमान 26.2 डिग्री बना हुआ है जो औसत से 1 डिग्री कम है.

राजनांदगांव में भी रात का पारा 9 डिग्री रहा जो सामान्य से 5.7 डिग्री कम था.

इसी तरह रायपुर में गुरुवार को रात का तापमान 12.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो 1.1 डिग्री सामान्‍य से कम है. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

error: Content is protected !!