दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 को नतीजे
नई दिल्ली|डेस्कः दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मंगलवार को हो गया. 5 फरवरी को दिल्ली में वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव होंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली चुनाव का नोटिफिकेशन 10 जनवरी को जारी होगा. 17 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख होगी. इसके बाद उम्मीदवार 20 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.
उन्होंने बताया कि इस बार दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं, जिसमें से 71 लाख महिला मतदाता हैं, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या साढ़े 83 लाख है. वहीं दिल्ली में 2 लाख ऐसे मतदाता हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए इस बार राजधानी के 2697 स्थानों पर कुल 13,033 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. वहीं 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा दी जाएगी.
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है. इसके अलावा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं.
2020 के विधानसभा चुनावों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी. विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी 2020 को एक ही चरण में वोटिंग हुई थी और 11 फरवरी को नतीजे घोषित हुए थे.
इस बार तारीखों की घोषणा के दिन से रिजल्ट तक दिल्ली चुनाव की प्रक्रिया 33 दिन में पूरी हो जाएगी. 2015 और 2020 के मुकाबले इस बार चुनाव और रिजल्ट की घोषणा एक हफ्ते पहले हो रही है.
इवीएम से छेड़छाड़ के आरोप गलत
मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि इवीएम मतगणना के लिए पूरी तरह सुरक्षित हैं. ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप निराधार हैं. पुराने पेपर बैलट की वापसी अनुचित और प्रतिगामी है. इसका उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को पटरी से उतारना है.
उन्होंने वोटर लिस्ट में हेरफेर के आरोपों को भी गलत बताया है.उन्होने कहा कि हमेशा मतदाता सूची में कुछ नामों को जोड़ा जाता है और कुछ को हटाया जाता है. एक नाम हटाने पर भी पूरी प्रक्रिया का पालन होता है. राजनीतिक दलों की सहमति से ही वोटर लिस्ट अपडेट होती है.