ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

गाय की हत्या कर मांस खाने वाले 6 गिरफ्तार

बलरामपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में गौवंश की हत्या कर उसके मांस खाने के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों के पास से गौमांस के अवशेष के साथ ही धारदार हथियार भी जब्त किया गया है.

पुलिस के मुताबिक घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत साकिन की है.

गांव के बसराम सिंह ने शंकरगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ दिन पहले रतनु पहाड़ी कोरवा ने उनकी बछिया को पालने के लिए मांगा था. लेकिन उसने बछिया देने से मना कर दिया था.

कुछ दिन बाद रतनु बछिया को चुराकर ले गया और उसकी हत्या कर दी.

इसके बाद वह और उसका साथी मंगरा उसके पास आये और उन्होंने बताया कि वे और उनके कुछ साथियों ने मिलकर मांस खाने के लिए बछिया को मार डाला है.

जब वह बछिया को देखने गया तो पाया कि बछिया को क्रूरतापूर्वक मारा गया था.

इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो पूरे गांव में आक्रोश फैल गया था.

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

आरोपियों के नाम रतनू पहाड़ी कोरवा, एतवा राम पहाड़ी कोरवा, कुंवरसाय पहाड़ी कोरवा, संतोष अगरिया, बढ़ई अगरिया और मंगरा पहाड़ी कोरवा है.

दुर्ग में चमड़े से भरा ट्रक पकड़ाया

इधर दुर्ग जिले में कुम्हारी टोल प्लाजा के पास मवेशियों और अन्य जानवरों की खाल से भरे ट्रक को पकड़ा गया है.

कुम्हारी पुलिस ने ट्रक चालक के साथ दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बताया गया कि ट्रक महाराष्ट्र पासिंग है. ट्रक नागपुर की ओर से रायपुर की तरफ जा रहा था.

इसकी जानकारी राजनांदगांव में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं को हुई तो ट्रक का पीछा किया.

गौ सेवक राजनांदगांव से ट्रक का पीछा करते आ रहे थे. आखिरकार कुम्हारी टोल प्लाजा के पास पुलिस की मदद से ट्रक को रोका गया.

ट्रक से तिरपाल हटा कर जांच की तो उसमें बड़ी मात्रा में गाय और अन्य जानवर के चमड़े भरे हुए थे.

इसके बाद ट्रक चालक की जमकर पिटाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

कुम्हारी पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. फिलहाल कुम्हारी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

error: Content is protected !!