कलारचना

‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग शुरू, बदल गए कई कलाकार

मुंबई|डेस्कः सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग मंगलवार से शुरू हो गई है. इसको लेकर मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि फिल्म में कौन-कौन से स्टार्स नजर आने वाले हैं. एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति से भरपूर ये फिल्म 2026 की शुरुआत में रिलीज होगी.

फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ बनाने की आधिकारिक घोषणा इसी साल जून में हुई तो फैन्स काफी उत्साहित हो गए थे. दर्शक इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब जेपी दत्ता एक बार फिर 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म की सफलता को दोहराने की कोशिश में लग गए हैं.

इस बार फिल्म में सनी देओल के साथ नये कलाकार नजर आएगी. फिल्म में तीन नए सितारों का शामिल किया गया है. अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ की जगह नए सितारे वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी फिल्म में दिखाई देने वाले हैं.

फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में होंगे. साथ ही एक बार फिर भारतीय सेना के सिपाही के रूप में नजर आएंगे. फिल्म ‘बॉर्डर’ उस समय बड़ी हिट साबित हुई थी. सनी देओल के रोल को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

‘बॉर्डर 2’ को पावरहाउस प्रोडक्शन टीम प्रोड्यूस कर रही है. जिसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं.

फिल्म को गुलशन कुमार की टी-सीरीज और जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स प्रजेंट कर रह ही. जिसमें भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता भी शामिल हैं.

ये फिल्म साल 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी. 1997 में रिलीज हुई ‘बॉर्डर’ फिल्म में 1971 में हुई लॉन्गेवाला की लड़ाई को दिखाया गया था, जिसमें एक बड़ी पाकिस्तानी स्ट्राइक फोर्स के सामने इंडियन सोल्जर्स की छोटी बटालियन को लड़ाई लड़ते हुए दिखाया गया था.

देशभक्ति और साहस के बैकग्राउंड पर बनी बॉर्डर 2 में जबरदस्त एक्शन, रोमांचक ड्रामा और इमोशंस देखने को मिलेगा. मशहूर हॉलीवुड एक्शन कोरियोग्राफर निक पॉवेल ‘बॉर्डर 2’ के वॉर एक्शन सीन डिजाइन करेंगे. उन्होंने ‘द ममी’ (1999) और भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ (2022) में भी काम किया है. सनी देओल ने भी बताया था कि ‘बॉर्डर 2’ में एक्शन का तड़का लगने वाला है.

error: Content is protected !!