जम्मू-कश्मीर में सेना का वाहन खाई में गिरी, 5 जवानों की मौत:
पुंछ|संवाददाताः जम्मू के पुंछ जिले के मेंढर में मंगलवार को सेना का एक वाहन 350 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में पांच जवानों की मौत हो गई. वहीं 10 जवान घायल हो गए हैं. जिसमें से चार की हालत गंभीर है. 3 जवान लापता है. बताया गया कि वाहन में 18 जवान सवार थे.
घटना की खबर लगते ही सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर घायल जवानों को अस्पताल भेजवाया.
बताया गया कि मंगलवार शाम को सभी जवान 11 एमएलआई की आर्मी वैन में सवार होकर भारत-पाकिस्तान सीमा (एलओसी) की ओर जा रहे थे.
इसी दौरान बलनोई इलाके में घोड़ा पोस्ट के पास वैन खाई में गिर गई.
सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट के बताए जा रहे हैं.
जवानों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.
इससे पहले पिछले महीने नवंबर में जम्मू-काश्मीर में दो अलग-अलग घटनाओं में 5 जवानों की मौत हो गई थी.
4 नवंबर को राजौरी जिले में सड़क हादसे में दो जवान की मौत हो गई थी.
इससे पहले 2 नवंबर को रियासी जिले में कार खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी