ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में हिरण का शिकार, 5 गिरफ्तार

जगदलपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बस्तर के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में हिरण का शिकार कर पिकनिक मना रहे पांच आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है. वहीं पांच-सात लोग अभी भी फरार हैं. सभी आरोपी कोटमसर गांव के रहने वाले हैं. उनके पास से 20 किलो मांस जब्त किया गया है.

मुख्य वन संरक्षक सारसी दुग्गा ने कहा है कि फरार आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा. जंगली जानवरों का शिकार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है. हिरण का शिकार करने पर कम से कम 3 साल जेल और 50 हजार का अर्थदंड की सजा है.

वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के कोटमसर के जंगल में कुछ लोगों ने हिरण का शिकार किया है.

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम छापे मार कार्रवाई करते हुए आरोपियों के पास पहुंची.

अधिकारियों को देखकर 5-7 आरोपी भाग गए, वहीं पांच आरोपियों को दबोच लिया गया.

आरोपियों ने हिरण को मारकर मांस को टूकड़ों में काट कर सब्जी बनाकर खाने की तैयारी में थे.

वन विभाग की टीम पकड़े गए आरोपियों से फरार आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर रही है.

दरअसल कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के अंदर एक हिरण पार्क बनाया गया है. जिसमें घायल हिरण या अन्य घायल जानवर रखते हैं.

जब वह पूरी तरह ठीक हो जाता है उसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाता है.

माना जा रहा है कि पार्क से बाहर छोड़े गए हिरण का शिकार ग्रामीणों ने किया है.

error: Content is protected !!