ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

धान चोरी के शक में रात भर युवक की पिटाई, मौत

धमतरी|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के धमतरी में धान चोरी के शक में एक युवक को गांव के चौक पर बांध कर इतना पीटा गया कि युवक की मौत हो गई.

युवक के पिता ने आरोप लगाया है कि एक दंपत्ति के साथ मिलकर गांव के कुछ लोगों ने रात भर इतना मारा कि उनके बेटे ने दम तोड़ दिया.

उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची.

इस मामले में डीएसपी रागिनी तिवारी का कहना है कि घटना की सूचना मिली है. युवक के परिजनों से पूछताछ के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

घटना कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसिदा की है.

मृतक युवक के पिता तुलसी राम ने बताया कि गांव के भिखम साहू के घर धान चोरी हुआ था. उसी के शक में उसके बेटे कार्तिक पटेल (19 साल) के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि रविवार की शाम उसका पूरा परिवार घर पर ही था. उसी दौरान गांव के लगभग 12-15 लोग उनके घर पहुंचे और बेटे कार्तिक को धान चोर का साथी कहते हुए घर से खींचकर अपने साथ गांव के चौक पर ले गए. पीछे-पीछे मैं और मेरी पत्नी वहां पहुंचे तो लोगों ने पिटाई शुरू कर दी थी. हम पति-पत्नी लोगों से विनती करते रहे कि बेटे को छोड़ दो लेकिन लोगों ने एक नहीं सुनी और हमारे सामने ही पिटाई करते रहे.

पिता तुलसीराम पटेल का यह भी आरोप है कि ग्रामीण देर रात डेढ़ बजे तक नहीं माने तब कुरूद थाना को घटना की सूचना दी. लेकिन पुलिस सुबह तक नहीं पहुंची. सुबह 7 बजे किसी तरह ग्रामीणों के कब्जे से बेटे को छुड़ाया और अस्पताल लेकर गए. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.

error: Content is protected !!