बस्तर के दरभा में मोटाडोर पलटा, 4 ग्रामीणों की मौत
जगदलपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बस्तर में शनिवार को एक तेज रफ्तार मेटाडोर 407 वाहन के पलटने से उसमें सवार चार ग्रामीणों की मौत हो गई. वहीं 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरूष है.
बताया गया कि ग्रामीण साप्ताहिक बाजार से सामान लेकर वापस घर लौट रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ.
घटना की पुष्टि एएसपी महेश्वर नाग ने की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के नक्सल प्रभावित दरभा क्षेत्र की है.
क्षेत्र के ग्राम कोलेंगे का आज साप्ताहिक बाजार का दिन था. आस-पास के ग्रामीण बड़ी संख्या में खरीदी करने सुबह से बाजार गए हुए थे.
ग्राम चंदामेटा के ग्रामीण मेटाडोर से बाजार आए थे. दोपहर में बाजार से सामान खरीदने के बाद ग्रामीण मेटाडोर में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे.
उसी दौरान कोलेंग और चंदामेटा के बीच मोड़ पर चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं कर पाया और मेटाडोर सड़क किनारे पलट गया.
हादसा इतना जबरदस्त था कि घटना स्थल पर ही 4 ग्रामीणों की मौत हो गई. वहीं 25 लोग घायल हो गए, जिसमें से कुछ लोगों को गंभीर चोट आई है.
घटना की खबर मिलते ही सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे और 108 से घायलों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
वहीं शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है.