अबूझमाड़ में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान गंभीर
नारायणपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा लगाए आईईडी की चपेट में आने से दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल दोनों जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है.
पुलिस के मुताबिक हाल ही में नक्सलियों के गढ़ माड़ क्षेत्र के कच्चापाल में सुरक्षाबलों का नया कैंप खोला गया है.
कैंप तक जाने के लिए अब सड़क बनाया जा रहा है. साथ ही आस-पास के इलाकों को भी सड़क से जोड़ा जा रहा है.
शुक्रवार को डीआरजी के जवान सड़क निर्माण की सुरक्षा के लिए निकले थे. इसी दौरान दो जवानों का पैर प्रेशर आईईडी पर पड़ गया.
बताया गया कि यहां पहले से ही नक्सलियों ने आईईडी प्लांट कर रखी थी. जिसके बाद जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे दोनों जवान घायल हो गए.
एक जवान के पैर में गंभीर चोट आई है. वहीं दूसरे जवान के शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट आई है.
दोनों जवान को पहले नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है.
घायल जवानों का नाम घासीराम मांझी और जनक पटेल बताया जा रहा है.
बीजापुर में नक्सलियों की साजिश नाकाम
एक दिन पहले ही सुरक्षा बलों ने बीजापुर जिले में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया था.
सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने मुड़वेंदी सीआरपीएफ कैंप के पास सड़क पर सीरियल बारूदी सुरंग बिछा रखा था.
जवानों ने बारूदी सुरंग को खोजकर बम को सड़क पर ही ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया था.
बताया गया कि 5-5 किलोग्राम के 5 बम मिले थे. सीआरपीएफ 199 बटालियन के जवानों की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया.