लापता लेडीज़ ऑस्कर की दौड़ से बाहर
मुंबई | डेस्क: फ़िल्म ‘लापता लेडीज़’ 97वें ऑस्कर अवॉर्ड-2025 की रेस से बाहर हो गई है. इंटरनेशनल फ़ीचर फ़िल्म की कैटेगरी में ‘लापता लेडीज़’ शॉर्टलिस्ट नहीं हुई है.
‘लापता लेडीज़’ फ़िल्म ऑस्कर अवॉर्ड के लिए इंटरनेशनल फ़ीचर फ़िल्म की कैटेगरी में भारत की आधिकारिक एंट्री थी.
किरण राव के निर्देशन और आमिर खान प्रोडक्शन की इस फिल्म ने अपनी अनूठी कहानी के लिए लोगों का ध्यान खींचा था. लापता लेडीज इस साल मार्च में रिलीज हुई थी.
फिल्म लापता लेडीज दो भारतीय दुल्हनों की कहानी पर आधारित है. जिसमें विदाई के बाद, ससुराल जाते हुए दोनों ट्रेन में गलती से बदल जाती है.
इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, छाया कदम, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन और अभय दुबे जैसे कलाकार शामिल हैं.
पांच करोड़ से कम बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
इस फिल्म ने 662.33 करोड़ की कमाई करने वाली ‘एनिमल’, 74.94 करोड़ की कमाई करने वाली ‘चंदू चैंपियन’, 294.25 करोड़ की कमाई करने वाली ‘कल्कि 2898 एडी’, 59.58 करोड़ की कमाई करने वाली श्रीकांत’, 98.06 करोड़ की कमाई करने वाली ‘आर्टिकल 370’ को पीछे छोड़ते हुए ऑस्कर की रेस में अपनी जगह बनाई है.
ऑस्कर में इन फिल्मों को चुना गया
इंटरनेशनल फ़ीचर फ़िल्म की कैटेगरी के लिए इन फ़िल्मों को शॉटलिस्ट किया गया है-
Presenting the 97th #Oscars shortlists in 10 award categories: https://t.co/Ite500TEEC
Find out who will be nominated on January 17th, and tune into @ABCNetwork and @Hulu to watch the Oscars LIVE on Sunday, March 2nd at 7e/4p. pic.twitter.com/lzc9xViWC7
— The Academy (@TheAcademy) December 17, 2024
ब्राजील- आई एम स्टिल हेयर
कनाडा- यूनिवर्सल लैंग्वेज
चेक गणराज्य- वेव्स
डेनमार्क- द गर्ल विद द नीडल
फ्रांस- एमिलिया पेरेज़
जर्मनी- द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग
आइसलैंड- टच
ब्रिटेन- संतोष