बाबा साहेब पर अब मोदी ने कसा कांग्रेस पर तंज
नई दिल्ली | डेस्क: बाबा साहब भीम राव आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद शुरू हुआ विवाद ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर इसे लेकर निशाना साधा है.
गौरतलब है कि कल गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए बयान के बाद कांग्रेस ने उनसे माफ़ी मांगने को कहा था.
अमित शाह ने मंगलवार को संसद में डॉ बीआर आंबेडकर की विरासत पर भाषण दिया था.
अमित शाह ने कहा था, “अब ये एक फ़ैशन हो गया है. आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.”
उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई थी और अमित शाह से माफी मांगने की बात कही थी. लेकिन अमित शाह के बचाव में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उतर आए हैं.
नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस ने हमेशा आंबेडकर का अपमान किया है. उन्हें भारत रत्न नहीं दिया.
नरेंद्र मोदी ने लिखा, “डॉक्टर आंबेडकर का अपमान करने की कांग्रेस की लिस्ट काफी लंबी है. चुनावों में आंबेडकर को एक बार नहीं दो-दो बार हराया. पंडित नेहरू ने उनके ख़िलाफ़ अभियान चलाया और उनकी हार को प्रतिष्ठा का सवाल बना दिया था. उन्हें भारत रत्न नहीं दिया.”
उन्होंने लिखा कि कांग्रेस ने डॉक्टर आंबेडकर की तस्वीर को सेंट्रल हॉल में भी जगह नहीं दी. मोदी ने लिखा कि ये आंबेडकर को मिटाने की चाल है और एक वंश की पार्टी ने कोशिश की है.
नरेंद्र मोदी ने लिखा, “कांग्रेस जो चाहे कर ले, लेकिन वो इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि अनुसूचित जाति और जनजाति के ख़िलाफ़ सबसे बड़े हत्याकांड उनके शासनकाल में ही हुए. कई सालों तक वे सत्ता में रहे, लेकिन दलितों और आदिवासियों के लिए कुछ ख़ास नहीं किया.”
नरेंद्र मोदी ने लिखा- “जो हम हैं, वो हम हैं. हमारी सरकार ने पिछले एक दशक में उनके विज़न को पूरा करने के लिए अथक कार्य किए हैं. किसी को क्षेत्र को ले लीजिए- 25 करोड़ लोगों को ग़रीबी से बाहर निकाला है और दलितो-आदिवासियों को मजबूत करने की दिशा में काम किया.”