ख़बर ख़ासताज़ा खबरसेंट्रल गोंडवाना

अजीत पवार के ख़िलाफ़ एनसीपी में बगावत के सुर

मुंबई | डेस्क: एनसीपी नेता अजीत पवार के ख़िलाफ़ पार्टी के भीतर बगावत के सुर उठने लगे हैं. वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने ये पूछे जाने पर कि भविष्य में उनका क़दम क्या होगा, भुजबल ने किशोर कुमार के गाने की लाइनें गुनगुना कर अपने तेवर दिखा दिए हैं. उन्होंने कहा- “देखते हैं… जहाँ नहीं चैना, वहाँ नहीं रहना.”

एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “मैं आपके हाथों का खिलौना नहीं हूं जो आंख मूंदकर सब कुछ मान लूंगा. छगन भुजबल ऐसा आदमी नहीं है. मुख्यमंत्री (देवेंद्र फडणवीस) चाहते थे कि मैं मंत्रिमंडल में रहूं.”

“मैंने इसे वेरिफाई भी किया है और मुझे पता चला कि वो (देवेंद्र फडणवीस) मुझे मंत्रिमंडल में शामिल करने पर अड़े हुए थे. लेकिन मुझे हटा दिया गया. अब मुझे ये पता लगाना होगा कि किसने मेरे मंत्रिमंडल में शामिल होने पर मना किया है.”

छगन भुजबल महाराष्ट्र सरकार में मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से नाराज़ हैं.

भुजबल ने पार्टी प्रमुख अजित पवार का नाम लिए बिना कहा, “एक बात साफ़ है कि हर पार्टी में उसका प्रमुख ही इस बारे में फ़ैसला लेता है. जैसे बीजेपी के बारे में देवेंद्र फडणवीस फ़ैसला लेते हैं और एकनाथ शिंदे शिवसेना में निर्णय लेते हैं. अजित पवार हमारे ग्रुप के बारे में फ़ैसला लेते हैं.”

error: Content is protected !!